ईरानी जनता कभी अमेरिकी अत्याचारों को नहीं भूल सकती : ज़रीफ़
ईरान के यात्री विमान IR ६५५ को अमेरिकी मिसाइल हमलों का निशाना बनाना और इस कुकृत्य को करने वाले अपराधी को मेडल देकर सम्मानित करने वाले अमेरिका और उसके अपराधों को ईरानी राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा ।

विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र कभी अमेरिका के अपराधों को नहीं भूल सकता ।
ईरानी विदेश मंत्री ने लिखा कि ईरान के यात्री विमान IR ६५५ को अमेरिकी मिसाइल हमलों का निशाना बनाना और इस कुकृत्य को करने वाले अपराधी को मेडल देकर सम्मानित करने वाले अमेरिका और उसके अपराधों को ईरानी राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा ।
ज्ञात रहे कि ३ जुलाई १९८८ को IR ६५५ तेहरान - दुबई की यात्रा पर निकले ईरान के यात्री विमान को फारस की खाड़ी में तैनात अमेरिकी युद्धक बड़े ने गाइडेड मिसाइल का निशाना बनाया था जिस में सवार सभी २९० यात्री मारे गए थे जिस में ६६ बच्चे भी शामिल थे ।
..................
अलआलम