ईरानी सेना का अभियान जारी, आतंकी सरगना को मौत की नींद सुलाया ।
अंसारुल फ़ुरक़ान के सरगना ने ईरान में आतंकी कार्यवाहियों के लिए अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैन्य अधिकारियों से कई बार भेंट की थी।

विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड ने आतंक के विरुद्ध अपना अभियान जारी रखते हुए देश के सीस्तान और ब्लूचिस्तान सूबों में आतंकियों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कई दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिवोल्यूशनरी गार्ड ने आतंकवादी संगठन अंसारुल फुरकान के सरगना जलील क़म्बर ज़ही को उसके ४ साथियों समेत मौत की नींद सुला दिया है।
कम्बर ज़ही चाबहार में शबे आशूर के प्रोग्राम, मस्जिदों में आत्मघाती हमलावरों को भेजने, सरकारी कर्मचारियों की हत्या जैसे सैंकड़ों अपराधों में लिप्त था ।
याद रहे कि अंसारुल फ़ुरक़ान के सरगना ने ईरान में आतंकी कार्यवाहियों के लिए अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैन्य अधिकारियों से कई बार भेंट की थी।
जलील क़म्बर ज़ही रेगी के जुन्दे शैतान और जैशे ज़ुल्म जैसे कई आतंकी संगठनों का मास्टर माइंड माना जाता था ।
ईरानी सेना को पिछले कई सालों से इस आतंकवादी की तलाश थी।
................
तसनीम