बहरैन में अब बच्चों की बारी, एक सप्ताह में ६ बच्चे गिरफ्तार।
बहरैन के ४० विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली १२९ रैलियों में से २६ पर खलीफाई सैनिको ने बर्बरतापूर्वक बल प्रयोग किया ।

विलायत पोर्टल : बहरैन मानवाधिकार आयोग ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा है कि खलीफाई सैनिकों ने २० - २६ फरवरी के बीच ६ बच्चों सहित १७ नागरिकों को बन्दी बनाया है जिसमे से बस एक व्यक्ति को रिहा किया गया है।
बहरैन अदालत ने ६ विभिन्न राजनैतिक मामलों में १९ लोगों के विरुद्ध फैसला सुनाया जिसमे ८ लोगों की नागरिकता रद्द की है तथा दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के ४० विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली १२९ रैलियों में से २६ पर खलीफाई सैनिको ने बर्बरतापूर्वक बल प्रयोग किया ।
.......................
अल आलम टीवी