आतंकियों के सहयोग के लिए अमेरिकी सीनेटर जान मैक्केन ने किया सीरिया का गुप्त दौरा ।
सीनेट की सशस्त्र बल समिति के अध्यक्ष मैक्केन ने अपने २०१३ की सीरिया यात्रा में भी विद्रोही गुट फ्री सीरियन आर्मी से भेंट की थी ।

विलायत पोर्टल : सूत्रों के अनुसार अमेरिकी सीनेटर जान मैक्केन का ऐनुल अरब का गुप्त दौरा तिल अबयज़ से २० किलोमीटर दूर तुर्की समर्थित विद्रोही लड़ाकों के लिए रिक़्क़ा का रास्ता साफ़ करने के लिये कुर्दों पर दबाव बनाना था तुर्की नहीं चाहता कि कुर्द इस अभियान में भाग लें ।
ज्ञात रहे कि वाल स्ट्रीट जनरल ने मैक्केन के इस गुप्त दौरे से पर्दा उठाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कहा था कि मैक्केन की यात्रा अमेरिकन सेना के समर्थन से हुई है। उन्होंने इस सफर पर कुर्द और अमेरिकन सेना के अधिकारियों से भेंट की । ज्ञात रहे कि तुर्की सीमा पर स्थित ऐनुल अरब क्षेत्र पर कुर्दों का अधिकार है।
सीनेट की सशस्त्र बल समिति के अध्यक्ष मैक्केन ने अपने २०१३ की सीरिया यात्रा में भी विद्रोही गुट फ्री सीरियन आर्मी से भेंट की थी।
...........................
अल आलम टीवी