करबला में आत्मघाती हमले की कोशिश करने वाला वहाबी आतंकवादी गिरफ़तार।
सेना ने एक आतंकी को विस्फोटकों से भरी एक जीप के साथ पश्चिम कर्बला में स्थित सीमेंट फैक्ट्री के पास धर दबोचा ।

विलायत पोर्टल : मेजर जनरल क़ैस खलफ के अनुसार फ़ुरात अभियान से जुडी सैनिक टुकड़ियों ने कर्बला में एक आतंकी अभियान को नाकाम कर दिया है। सूत्रों के अनुसार सेना ने एक आतंकी को विस्फोटकों से भरी एक जीप के साथ पश्चिम कर्बला में स्थित सीमेंट फैक्ट्री के पास धर दबोचा। सेना के अनुसार जीप में २० बारूदी सुरंगे रखी हुई थी जिन्हें विशेषज्ञों ने नष्ट कर दिया है। यह आतंकी कर्बला में खुदकश हमले की फ़िराक में था।
........................
अल आलम टीवी