इराक़ी सुरक्षाबलों ने दक्षिणी मूसेल के दो क्षेत्र आतंकियों के चंगुल से मुक्त कराए।
नैनवा हम आ रहे हैं अभियान के कमांडर अब्दुल अमीर ने दक्षिणी मूसेल में दो क्षेत्रों को आतंकियों से मुक्त कराने की खबर दी थी

विलायत पोर्टल : इराकी बलों ने अपना अभियान जारी रखते हुए मूसेल में दो क्षेत्रों को पूर्ण रूप से आतंकियों के क़ब्ज़े से मुक्त करा लिया हैं। इराकी सूत्रों के अनुसार सेना ने इस अभियान में आतंकियों को भारी हानि पहुंचाई है। इससे पहले नैनवा हम आ रहे हैं अभियान के कमांडर अब्दुल अमीर ने दक्षिणी मूसेल में दो क्षेत्रों को आतंकियों से मुक्त कराने की खबर दी थी उन्होंने बग़दाद-मूसेल रोड पर स्थित ग्राम अल अज़बह की आज़ादी की खबर देते हुए लज़ाका में स्थित पॉवर हाउस पर सेना के कंट्रोल की बात कही थी। सेना ने मूसेल-बग़दाद रोड पर स्थित कई अन्य क्षेत्रों को भी दाइश के चंगुल से आज़ाद करा लिया है।
ज्ञात रहे कि इराकी प्रधानमंत्री हैदर एबादी ने मूसेल की पूर्ण आज़ादी अभियान की घोषणा कर दी है।
....................
तसनीम न्यूज़