यमनी सुरक्षाबलों के हमले में दो सऊदी सैनिकों की मौत।
यमन पर गत २३ महीनों से सऊदी अतिक्रमणकारी गठबन्धन की बमबारी में अभी तक ११४०० से अधिक लोग मारे गए हैं जिसमे अधिकतर आम नागरिक हैं

विलायत पोर्टल : यमनी सेना और अंसारुल्लाह सुरक्षा बलों ने असीर में स्थित सऊदी छावनी को अपने हमलों का निशाना बनाते हुए दो सऊदी आतंकियों को ढेर कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार यमनी सेना एक सऊदी टैंक को तबाह करते हुए छावनी में घुस आई। यमनी सेना ने असीर के ही एक अन्य क्षेत्र में डेरा डाले सऊदी आतंकियों पर मोर्टार गोले दागे। दूसरी ओर यमनी सेना ने पश्चिमी अरब के जीज़ान प्रान्त में एक बिजली घर को अपनी बैलेस्टिक मिसाइल का निशाना बनाया है सूत्रों के अनुसार इस बिजली घर से असीर तथा दूसरे क्षेत्रों में सऊदी आतंकियों की छावनी को बिजली सप्लाई की जाती है। सूत्रों के अनुसार यमन के सनआ तथा तईज प्रान्त में सऊदी जेट्स ने आवासीय इलाकों पर बमबारी की जिसमे एक नागरिक के मारे जाने की खबर है।
ज्ञात रहे कि यमन पर गत २३ महीनों से सऊदी अतिक्रमणकारी गठबन्धन की बमबारी में अभी तक ११४०० से अधिक लोग मारे गए हैं जिसमे अधिकतर आम नागरिक हैं।
.............
प्रेस टीवी