रूस की सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ाएगा ब्रिटेन।
नाटो और रूस के सम्बन्ध क्रीमिया को लेकर २०१४ से ही खराब चल रहे है। नाटो रूस पर यूक्रेन के विघटन का आरोप लगाता रहा है तथा रूस नाटो पर रूसी सीमा पर फौजी जमावड़ा बढ़ाने को लेकर इसे क्षेत्रीय तनाव तथा विश्व शांति के विरुद्ध बताता रहा है

विलायत पोर्टल : ब्रिटेन के विदेश मंत्री जानसन तथा रक्षा मंत्री माइकेल फेलॉन ने घोषणा की है कि उनका देश रूस सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ाते हुए रूस से लगे नाटो के सहयोगी देशों जैसे यूक्रेन पोलैंड और एस्टोनिया के साथ युद्धाभ्यास बढ़ाएगा। ब्रिटेन के रक्षामंत्री के अनुसार देश से बाहर हमारी सेना की तैनाती तथा युद्धाभ्यास हमारी वैश्विक भूमिका को दर्शाता है। उनके अनुसार मीडिल ईस्ट में सैन्य सलाहकार तथा नाइजीरिया सेना को ट्रेनिंग देना साउथ कोरिया में एयरफोर्स की तैनाती अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे सहयोग तथा लोगों की रक्षा के प्रति हमारे कर्तव्य को दर्शाता है।
ज्ञात रहे कि नाटो और रूस के सम्बन्ध क्रीमिया को लेकर २०१४ से ही खराब चल रहे है। नाटो रूस पर यूक्रेन के विघटन का आरोप लगाता रहा है तथा रूस नाटो पर रूसी सीमा पर फौजी जमावड़ा बढ़ाने को लेकर इसे क्षेत्रीय तनाव तथा विश्व शांति के विरुद्ध बताता रहा है । .............
प्रेस टीवी