यमनः सऊदी अरब के विरूद्ध विशाल विरोध प्रदर्शन।
अल मसीरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को सनआ के अल सबईन स्क्वायर पर किए जाने वाले इस विरोध प्रदर्शन में लाखों लोगों ने यमन में सऊदी गठबंधन के हमले बंद किए जाने की मांग की है

विलायत पोर्टलः अल मसीरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को सनआ के अल सबईन स्क्वायर पर किए जाने वाले इस विरोध प्रदर्शन में लाखों लोगों ने यमन में सऊदी गठबंधन के हमले बंद किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वाली यमनी जनता ने अपने देश की उच्च राजनीतिक परिषद का समर्थन करते हुए सऊदी अरब की आक्रामकता के मुक़ाबले में जवाबी अभियान जारी रखे जाने की आवश्यकता पर बल दिया। यमनी जनता ने इस्राईल विरोधी नारे लगाते हुए दुश्मनों के मुक़ाबले में एकता व गठबंधन बनाए रखने पर भी बल दिया।
उल्लेखनीय है कि सऊदी युद्धक विमानों ने पिछले चौबीस घंटों के दौरान यमन के विभिन्न क्षेत्रों ख़ास कर सनआ पर कई बार हमला किया जिसमें दसियों यमनी नागरिक शहीद और घायल हो गए। यह ऐसी स्थिति में है कि 26 मार्च 2015 से यमन में सऊदी गठबंधन की ओर से जारी हमलों में अब तक हजारों नागरिक शहीद और घायल हो चुके हैं।
अबना